संदेश

Posted on

 

· सामग्री sandesh-sweets-25

· पनीर -दो सौ पचास ग्राम

· चीनी -एक सौ पचास ग्राम

· गुलाब जल -एक चम्मच

· हरी इलायची -आधा चम्मच

· पिस्ता -सजाने के लिए

विधि

1. पनीर और चीनी को अच्छी तरह मिलाएँ

2. अब मिश्रण को पैन मे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक वो कडा ना हो जाएँ

3. अब इसमे गुलाब जल मिला लें

4. अब इस मिश्रण के छोटे छोटे भाग कर लें और मन चाहा आकार दें

5. हर पीस पर इलायची और पिस्ता सजाएँ

6. संदेश तैयार है

7 विचार “संदेश&rdquo पर;

    Shivam Misra said:
    नवम्बर 9, 2012 को 12:06 पूर्वाह्न

    थोक मे तैयार कीजिएगा … किसी भी दिन पहुँच जाएँगे … खाने !

    क्यूँ कि तस्वीरें भी बोलती है – ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है … सादर आभार !

    AKASH said:
    नवम्बर 9, 2012 को 7:36 पूर्वाह्न

    संदेश…… अहा…
    बंगाल की मशहूर मिठाई , पानी आ गया मुंह में 🙂

    सादर

    sada said:
    नवम्बर 9, 2012 को 3:39 अपराह्न

    बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    HARSHVARDHAN SRIVATSAV said:
    नवम्बर 9, 2012 को 8:51 अपराह्न

    Swadisht vyanjan hoga.

टिप्पणी करे