नाश्ता (Break Fast)

पोहा (poha)

Posted on Updated on

सामग्री

  • चिउड़ा (पोहा)-एक कप
    https://swadkasafar.com
    पोहा (poha)
  • हरी मटर –आधा कप
  • आलू –एक मीडियम (छोटे टुकड़ो मे कटी)
  • प्याज़ –एक छोटा (महीन काटा हुआ)
  • हरी मिर्च –दो (बारीक कटी)
  • करी पत्ता-आठ दस पत्ती
  • राई (छोटी सरसों)-आधा छोटा चम्मच
  • नमक –स्वादानुसार
  • हल्दी-आधा छोटा चाय का चम्मच
  • तेल –एक छोटा चम्मच

विधि

  1. आलू को ब्राउन तल लें और अलग रख लें और पोहे को भी धो कर पानी निथार लें
  2. अब कड़ाही मे तेल गर्म करें और उसमे राई डाल दें जब राई तड़कने लगे तो करी पत्ता डाल दें
  3. अब इसमे प्याज और हरी मिर्च डाल कर भुने हल्की लाल होने पर इसमे मटर डाल दें और हल्की आंच पर पका लें (मटर उबली भी ले सकते है)
  4. अब इसमे हल्दी और नमक मिला ले और पोहा डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे आंच धीमी रखे
  5. अब धनिये से सजा कर सर्व करे

नोट:-पोहा खाने मे हल्का और बेहद स्वादिष्ट नाश्ता है (इसमे मटर की जगह मूँगफली के दाने भी डाल सकते है)

Save

लोटस स्टेम सैलेड (कमल ककड़ी का सलाद )

Posted on Updated on

lotusroot3_thumb.jpg

सामग्री
1. कमल ककड़ी -250 ग्राम
2. शिमला मिर्च पीली,लाल और हरी –एक कप (बारीक कटी हुई)
3. टोमैटो केचअप –दो बड़े चम्मच
4. नमक –स्वादानुसार
5. लाल मिर्च पाउडर –चुटकी भर
6. सफ़ेद गोल मिर्च पाउडर –आधा टी स्पून

विधि
· कमल ककड़ी को छीलकर तिरछा पतला पतला काट लें और अच्छी तरहा धो लें मिट्टी ना रहे
· फिर उसे नमक मिले पानी मे उबाल लें और ठंडा कर लें
· अब उबली कमल ककड़ी मे बाकी सामग्री मिला ले और सर्व करें

समोसा Samosa

Posted on Updated on

71343367028_Samosa295


समोसे की सामग्री-
मैदा- 1 कप
रिफांइड तेल- 2 टी स्पून
पानी -आवश्यकतानुसार

भरावन के लिए

  1. आलू -2( मैश किये हुए)
  2. प्याज -1(बारीक कटी हुई )
  3. हरी मिर्च -2 (बारीक कटी हुई )
  4. अदरक -1/2 टी स्पून (बारीक कटे हुए )
  5. लहसुन -1/2 टी स्पून(बारीक कटे हुए )
  6. हरा धनिया -1 स्पून (बारीक कटा हुआ )
  7. नीबू का रस -1/2 चम्मच (खट्टेपन के लिए)
  8. हल्दी पाउडर -1/2 टी स्पून
  9. गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
  10. साबुत धनिया -1/2 टी स्पून
  11. लाल मिर्च पाउडर -1 टी स्पून
  12. नमक -स्वादानुसार
  13. तेल-तलने के लिए

बनाने की विधि

  • मैदा में तेल और नमक मिलाकर मुलायम गूंध कर गीले कपड़े से ढक कर रख दें
  • 15-20 मिनट बाद गुंधी हुई मैदा को एक बार फिर अछी तरह हाथ से मलकर ढक दें

भरावन के लिए:

  • एक पैन में 3 टे.स्पून तेल गरम करें
  • जब तेल गरम हो जाये तो उसमें अदरक, हरी मिर्च, लहसुन और साबुत धनिया डाल फ्राई करें अब प्याज डालकर ब्राउन होने दें
  • अब इसमें हरा धनिया, नींबू का रस नमक और लाल मिर्च, गरम मसाला डालकर 2 मिनट तक भूने
  • अब मैश किए हुए आलू डालकर अछी तरह मिलाकर ठंडा होने दे
  • मैदा की लोई बनाकर 5 इंच की गोलाई में बेल लें
  • अब बीच में से काटकर एक हिस्से को उठाकर कोन की तरह मोड़ लें
  • किनारों पर पानी लगाकर हाथ से दबाकर चिपका लें
  • आलू का मिश्रण भर कर ऊपर से भी चिपका दें
  • एक कड़ाही में तेल गरम करके और मद्धिम आंच पर समोसों को सुनहरा होने तक तल लें गरमा गरम समोसे तैयार है इसे चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

अंडे की भुरजी और पाव

Posted on Updated on

भुर्जी पाव

सामग्री

  1. अंडे –चार
  2. टमाटर –एक (बारीक कटा )
  3. प्याज –एक(बारीक कटा)
  4. हरी मिर्च –एक चम्मच (बारीक कटी)
  5. करी पत्ता –तीन चार
  6. सरसों के दाने –एक चाय का चम्मच
  7. नमक –स्वादानुसार
  8. तेल –तीन चम्मच
  9. पाव(बन्स)-दो

विधि

  • अंडे को फेंट कर नमक मिलकर अलग रख दें
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और सरसों का छौक दें
  • इस में प्याज,करी पत्ता,टमाटर और हरी मिर्च डालकर भूने
  • अब इसमें फेटा अंडा डालकर लगातार चलती रहे जब तक इसका रंग भूरा ना हो जाये
  • अब इसमें हरा धनिया डालकर गार्निश करें
  • पाव को बीच से काट कर गर्म करें और बीच में भुरजी भरकर सर्व करें

उसल पाव

Posted on Updated on

उसल पाव

 

सामग्री-

  1. सूखे मटर –एक कप (रात भर भीगे हुए)
  2. अदरक –एक चम्मच (कटा हुआ)
  3. लहसुन –एक चम्मच (कटा हुआ)
  4. प्याज –आधा कप (कटा हुआ)
  5. हरी मिर्च-दो (कटी हुई)
  6. हरा धनिया –थोडा सा
  7. हल्दी पाउडर –एक चाय का चम्मच
  8. राई –एक छोटा चम्मच
  9. गरम मसाला –एक छोटा चम्मच
  10. इमली का गुदा –दो चम्मच
  11. नमक –स्वादानुसार
  12. तेल –दी चम्मच

विधि-

  • भीगे हुए मटर को नमक और हल्दी डालकर कुकर में गलने तक पकालें और ठंडा होने के लिए रख दें
  • अब मटर में आधा कप पानी छोड़ कर बाकी का निथार ले (निकल दें)
  • इमली का पानी बना लें ,अदरक,लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें
  • एक कडाही में तेल गर्म करें और राई डालें जब राई तड़कने लगे तब अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें
  • अब इसमें प्याज डालकर हल्का सुनेहरा भून लें अब इसमें उबले मटर ,इमली का पानी ,गर्म मसाला डालकर पकाए
  • अब आंच से उतार कर हरे धनिया से गार्निश कर पाव के साथ सर्व करने

वड़ा पाव Vada Paw

Posted on Updated on

वडा पाव

सामग्री

  1. आलू –एक किलों (उबले हुए)
  2. बेसन –दो कप
  3. लहसुन –आठ दस कलियाँ
  4. लाल मिर्च पाउडर –एक चाय का चम्मच
  5. हल्दी –एक छोटा चम्मच
  6. राई –एक चम्मच
  7. हरा धनिया –आधा कप
  8. हरी मिर्ची –चार या पांच
  9. करी पत्ता –चार ,पांच
  10. तेल -दो चम्मच
  11. तेल – तलने के लिए
  12. नमक –स्वादानुसार
  13. अदरक –थोडा सा (एक छोटा टुकड़ा)
  14. पाव(बन्स)-एक पैकेट

विधि

  • अदरक,लहसुन और मिर्ची को पीस कर पेस्ट बना लें
  • आलुओं को मसल लें और इसमें पेस्ट को मिला लें
  • अब एक कडाही में तेल गर्म करें और उसमे राई डालें
  • जब राई तडकने लगे तो उसमे करी पत्ता और हल्दी डालकर आलू का मिश्रण,नमक और हरा धनिया डाल कर मिक्स करें
  • अब इस मिश्रण को ठंडा कर इस के छोटे छोटे गोले बना लें
  • अब एक बर्तन बेसन ले इसमें हल्दी,नमक और पानी मिला कर गाढ़ा घोल बनालें
  • अब कडाही में तेल गर्म करें और आलू के गोलों को बेसन में डुबो कर सुनेहरा तल लें
  • अब पाव को बीच से काट कर तवे पर हल्का गर्म कर लें इसमें तले आलू के गोले और लहसुन की चटनी लगा कर सर्व करें

लहसुन की चटनी –

सूखी लाल मिर्च –10 ,लहसुन –10 ,नमक –थोडा सा इन सब को मिला कर पीस लें

होली विशेष

Posted on Updated on

भांग और ठंडाई तो होली पर हर घर मे बनती है चलिए हम कुछ खास बनाते है lllllllllllllllllllllllllllllllllllll

बनाना स्ट्राबेरी पंच

सामग्री

1. केले – चार कटे हुये

2. स्ट्राबेरी -6/7 क्रश की हुई

3. क्रीम –दो कप

4. बर्फ का चुरा

विधि

· थोड़े से केले अलग रख के सारी सामग्री को मिला कर मिक्सी मे शेक करें

· अब एक गिलास मे बर्फ डालें फिर शेक डालें और केले से सजा कर सर्व करें

minis-0153 minis-0153 

 

kkkkkkkkkkk पापया मिल्क शेक

सामग्री

1. पपीता –दो कप(टुकड़ो मे कटा)

2. दूध –एक कप

3. चीनी –दो चम्मच

4. वेनिला आइसक्रीम –आधा कप

5. बर्फ का चुरा

विधि

· सारी सामग्री को मिला कर ब्लेंडर मे ब्लेन्ड करें

· एक गिलास मे बर्फ का चुरा और शेक डालकर सर्व करें

herzen-0174 herzen-0174

03_2011-kk1020-1_13001799051 कांजी वड़ा

सामग्री

कांजी के लिए

  1.  पानी – एक लीटर
  2. राई – 2-3  चम्मच(दरदरी पिसी हुई)
  3. हींग – 2 चुटकी
  4. हल्दी – आधा चम्मच
  5. नमक – आधा चम्मच
  6. लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  7. काला नमक – आधा चम्मच
  8. सरसों का तेल – 2 चम्मच

वड़ो के लिए

  •  धुली मूंग की दाल – 1 कप
  • नमक– स्वादानुसार
  • तेल -तलने के लिये

विधि

कांजी बनाने के लिए

· पानी को उबाल लें. उबाले हुए पानी को ठंडा करके किसी बर्तन मे डाल दें

· अब इस में कांजी बनाने की सारी सामग्री मिला दें

· बर्तन को ढक कर 3-4 दिन तक के लिये रख दें

· रोजाना चम्मच से कांजी को जरूर चला दें

· चौथे दिन कांजी तैयार हो जाती है

वड़े बनाने के लिये

· मूंग दाल को धो लें और करीब 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें

· अब दाल को निथार कर मिक्सी में पीस लें

· पेस्ट को बाउल में निकाल कर नमक मिला लें और अच्छे से फैट लें(चाहे तो चुटकी भर इनो साल्ट मिला ले .इससे वड़े स्पंजी बनेगे )

· कढ़ाही में तेल गरम करें और छोटे छोटे वड़े बनाकर सुनहरा होने तक तल लें

· सभी वड़ो को गुनगुने पानी में करीब 10 मिनट के लिये भिगो दें

· वड़ो को पानी ने निकाल कर हलके हाथो से दबा कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें।

· अब एक गिलास कांजी में वड़े डाल कर सर्व करें। स्वादिष्ट कांजी वड़ा तैयार है।

linie-0420 linie-0420

 

होली विशेष

Posted on Updated on

मीठा तो होगया अब कुछ नमकीन हो जाए ….

 

mirchibada21-02-2014-03-24-99D मिर्ची वडा

आवश्यक सामग्री

1. भवनगरी हरी मिर्च …..5-6

2. बेसन – आधा कप

3. लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच

4. नमक – स्वादानुसार

5. हींग – 2 चुटकी

6. तेल – तलने के लिये
भरावन के लिए

· आलू – 3-4 (उबले और मैश किए हुये )

· प्याज – 1 (बारीक कटी हुई)

· हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)

· लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच

· ज़ीरा – आधा चम्मच

· हींग – 2 चुटकी

· अमचूर पाउडर – 1 चम्मच

· धनियाँ पाउडर – 1 चम्मच

· सौंफ –एक चम्मच (पिसा हुआ )

· गरम मसाला पाउडर –आधा चम्मच

· हरा धनियाँ – थोड़ा सा (बारीक कटा हुआ)

· नमक – स्वादानुसार

· तेल – तलने के लिए

विधि

· मिर्चो को धोकर अच्छे से पोंछ लें।

· मिर्चों के बीच में लम्बाई मे चीरा लगाये,और बीज निकाल दें.

भरावन तैयार करने की विधि

· एक कढ़ाही में तेल डालकर गरम करें

· तेल में जीरा और हींग का तड़का दें

· अब इसमे प्याज और हरी मिर्च को गुलाबी होने तक भूने.

· अब इसमे मैश किये आलू और सारे मसाले तथा कटा हुआ धनियां को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. और ठंडा कर लें

· अब हरी मिर्च को बीच से खोलकर चम्मच से भरावन को मिर्च के अंदर अच्छी तरह दबाकर भर लें.

· अब एक बाउल में बेसन, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हींग को डालकर पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें.

· अब कड़ाही में तेल गरम करें .

· अब आलू भरी हुई मिर्च को बेसन के घोल में डुबोकर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें और पेपर पर निकाल लें.

· मिर्ची वड़ा तैयार है. मिर्ची वड़ा को सॉस या फिर हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें

 herzen-0146 herzen-0146 herzen-0146 herzen-0146 herzen-0146 herzen-0146 IMAG0149_1 खांडवी

सामग्री

1. बेसन –आधा कप

2. दही –आधा कप

3. हल्दी –आधा चाय का चम्मच

4. नमक –स्वादानुसार

5. पानी –एक कप

6. लाल मिर्च –पाउडर

7. हरी धनिया –बारीक कटी हुई

विधि

· एक बाउल मे सभी सामग्री को डालकर घोल बना लें

· अब इस मिश्रण को किसी बर्तन मे गैस पर पका लें

· एक थाली को ग्रीस (तेल लगा )कर चिकना कर लें

· अब थाली मे मिश्रण को फैल दें (ध्यान रहे की मोटी परत न हो )

· ठंडा होने पर चाकू से लंबाई मे चिरा लगाएँ

· अब सावधानी से हर टुकड़े को रोल कर लें

· ऊपर से हरी धनियाँ ,लाल मिर्च से गार्निश कर के सर्व करें

symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 symbole-0141 

 

555555555url मूंगफली चाट

 

आवश्यक सामग्री

  1. मूंगफली के दाने – 1 कप
  2. बेसन के बारीक सेव – चौथाई कप
  3. प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  4. टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
  5. हरा धनियाँ – 2 (बारीक कटा हुआ)
  6. नींबू का रस – 2 चम्मच
  7. हरी मिर्च – 1 (बारीक कटा हुआ)
  8. भुना ज़ीरा पाउडर – आधा चम्मच
  9. चाट मसाला पाउडर – आधा चम्मच
  10. लाल मिर्च पाउडर – चौथाई चम्मच
  11. नमक – स्वादानुसार

विधि

· एक बाउल में मूंगफली के दानों को निकाल लें

· अब मूंगफली में कटी हुई प्याज, टमाटर, , हरी मिर्च और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें

· अब इस मिश्रण मे भुना ज़ीरा पाउडर, चाट मसला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कटा हुआ हरा धनियाँ और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

· स्वादिष्ट मूंगफली चाट बनकर तैयार हो गयी है

· मूंगफली चाट को सर्विंग बाउल में निकालकर ऊपर से बारीक बेसन के सेव डालकर गार्निश करें

 

bienen-0002 bienen-0002 

 

 

Bourek spinach cheese पालक रोल

आवश्यक सामग्री

  1. पालक के पत्ते – 10-15
  2. बेसन – 1 कप
  3. नमक – स्वादानुसार
  4. ज़ीरा – आधा चम्मच
  5. तेल – तलने के लिए
    भरावन के किये
  •  उबले आल- 2-3 (मैश किये हुये)
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 एक चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • अमचूर पाउडर – चौथाई चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरा धनियाँ – 2 चम्मच (बारीक कटी हुई)

विधि

· पालक के पत्तो को धोकर अच्छी तरह से पोंछकर सुखा लें

· अब बेसन मे नमक, ज़ीरा और पानी डालकर थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें

· अब इस घोल को करीब 10 मिनट तक ढककर रख दें(या इनो साल्ट डालें )

भरावन के लिए

· बाउल में मैश किये आलुओं में अदरक लहसुन का पेस्ट , लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक और हरा धनियाँ को डालकर अच्छी तरह से मिला लें

· पालक के पत्ते को लेकर थोड़ा सा भरावन का मिश्रण रखकर सावधानी से रोल कर दें

· अब पालक के रोल को बेसन के घोल में लपेट कर गरम तेल में डाल दें

· पालक के रोल को सुनहरा होने तक तल लें

· अब तले हुये पालक के रोल को पेपर पर निकाल लें

· गरमा गर्म पालक रोल को धनिये पुदीने की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075 schmetterlinge-0075

नमकीन पारा

Posted on Updated on

आवश्यक सामग्री –img1131026032_2_1

  • मैदा  -  500 ग्राम
  • तेल -एक छोटी कटोरी
  • नमक – एक छोटी चम्मच
  • अजवाइन-एक छोटी चम्मच.
  • चाट मसाला -छोटी 1 चम्मच या आपकी इच्छानुसार
  • तेल – तलने के लिये

विधि –

  • एक बर्तन में मैदा छान कर निकाल लीजिये,
  • तेल, नमक और अजवाइन डाल दीजिये.
  • सबको अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • अब गुनगुने पानी से सख्त आटा गूंथ लीजिये.
  • गुथे आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये,
  • ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.
  • अब गूथे हुये मैदे को5- 6 भागों में बाँट लीजिये और गोल कर लीजिये,
  • एक गोल आटा लेकर परांठे के आकार का बेल लीजिये.
  • इस बेले हुये परांठे को चाकू की सहायता से चौकोर काट लीजिये.
  • काटे हुये सभी टुकड़ों को अलग करके थाली में रख लीजिये.
  • सारे गोलों को इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.
  • कढा़ई में तलने के लिये तेल डालिये और उसे गरम करिये,
  • तेल को तेज गरम न होने दें,
  • गरम तेल में उन काटे हुये टुकड़ों में से थोड़े से टुकड़ो को डाल कर
  • मीडियम आग पर तलें
  • जब ये आपको हल्के ब्राउन दिखने लगें तब आप इनको किसी प्लेट मे पेपर बिछाकर निकाल लीजिये,
  • चटपटा बनाने के लिये आप इनमें चाट मसाला डाल कर मिला दीजिये.
  • ठंडा होने के लिये हवा मे़ खुला छोड़ दीजिये. नमक पारे तैयार हैं

आलू भुजिया सेव

Posted on Updated on

IMG_1773

सामग्री –

  • बेसन – 250 ग्राम
  • आलू -500 ग्राम
  • नमक – स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच
  • हींग – 2 पिच
  • लोंग -10 -12 (बारीक पिसी हुई)
  • कालिमिर्ची 10 -12

विधि –

  • आलू को उबाल कर, छील कर कद्दू कस कर लीजिये.
  • बेसन को छान कर किसी बर्तन में निकाल लीजिये.
  • बेसन में कद्दूकस किये आलू, नमक, हींग, हल्दी पाउडर और मसाला मिलाकर चिकना आटा गूथ कर तैयार कीजिये.
  • गुथे आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये, ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.
  • सेव बनाने वाली मशीन में बारीक सेव की जाली लगाकर सैट कीजिये.
  • आटे की लम्बे आकार की लोई बना कर मशीन में डालिये, मशीन को बन्द कर दीजिये.
  • कढ़ाई में तेल डाककर गरम कीजिये,
  • तेल जब गरम हो जाय तब मशीन को दबा कर सेव गरम तेल में डालिये,
  • जितने सेव कढ़ाई में आ जाय उतने सेव डाल दीजिये.
  • सेव थोड़े से सिक जाय तब कलछी से पलट दीजिये,
  • सेव को हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिये,
  • तले सेव किसी प्लेट में नैपकिन पेपर बिछाकर, निकाल कर रख लीजिये,
  • सारे आलू भुजिया सेव इसी प्रकार बनाकर तैयार कर लीजिये.
  • सेव अच्छी तरह ठंडे होने पर एअर टाइट कन्टेनर में भर रख लीजिये